Book Your Helicopter Blog Detail Page

हेलीकॉप्टर की कीमत कितनी है यहां जानिए??

blog details page images

हेलीकॉप्टर की कीमत कितनी है यहां जानिए?? क्या आपको पता है भारत में हेलीकॉप्टर की कीमत कितनी है आपने फिल्म, वीडियो या तस्वीरों में हेलीकॉप्टर को जरुर देखा होगा. हो सकता है आपने कभी हेलीकॉप्टर में सफर भी किया होगा लेकिन क्या आप जानते है हेलीकॉप्टर कितने का आता है. इसकी कीमत क्या है और कितना होगा ? अगर आपने इस वायुयान में सफर नहीं किया तो आपने कभी कभी इसमें घूमने की इक्छा जाहिर जरुर की होगी. कई बार ऐसा होता है कि बहुत से लोग इस वायुयान को देख भी नहीं पाते जबकि कुछ लोग ऐसे भी है जो आये दिन हेलीकॉप्टर से सफर करते हैं.

 

 

आमतौर पर लोग यातायात के लिए बाइक, कार या फिर साइकिल खरीदने की सोचते हैं लेकिन क्या आपने कभी हेलीकॉप्टर खरीदने के बारे में सोचा है. यहां हम आपको एक नार्मल हेलीकॉप्टर का कीमत बताने जा रहे हैं जिससे आप अंदाजा लगा सकते है कि हेलीकॉप्टर कितने में मिलता है अगर आप हेलीकॉप्टर खरीदते है तो इसके लिए आपको कितने पैसे खर्च करने पड़ेंगे.

 

हेलीकॉप्टर का उपयोग वायुसेना के अलावा बड़े बड़े बिजनेसमैन और सेलेब्रिटीज अपने सफर के लिए करते हैं. इनका अपना पर्सनल वायुयान होता है. हेलीकॉप्टर खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं है क्योंकि इसकी कीमत काफी अधिक होती है ऐसे में सक्षम लोग ही इस वायुयान को खरीद पाते है.

 

अगर आप एक आम आदमी है तो शायद ही आपने हेलीकॉप्टर में सफर किया होगा क्योंकि इसमें सफर करना भी काफी खर्चीला होता है. वैसे आपको बता दे कि इस यान में सफर करने का अपना अलग ही मजा होता है. इस यान से उड़ान भरने के बाद ऊंचाई से देखने पर धरती काफी अलग नजर आती है.

 

हेलीकॉप्टर की कीमत कितनी है?

यहां हम आपको एक वेबसाइट में मौजूद रिपोर्ट के मुताबिक भारत में मौजूद हेलीकॉप्टर की कीमत बताने जा रहे हैं. तो सबसे पहले नार्मल हेलीकॉप्टर के बारे में बताएँगे. बता दे रोबिनसन R-22 हेलीकॉप्टर का कीमत करीब 250,000 US डॉलर है. जो भारतीय रुपयों में करीब 1,71,23,750 रूपये होते है.

 

यह दो सीट वाला हेलीकॉप्टर है जो काफी सस्ता परिचालन देता है. इसे दुनिया का सबसे किफायती हेलीकॉप्टर माना जाता है. परिचालन लागत कम होने के कारण इसका उपयोग अक्सर प्रशिक्षण जैसे कामों में किया जाता है.

 

बात करे दूसरे हेलीकॉप्टर बेल बी 206 जेटरेंजर की तो इसकी कीमत 700,000 US डॉलर है. इसे भारतीय रुपयों में कन्वर्ट करे तो यह 4,79,11,500 रूपये बनता है. यह काफी लोकप्रिय वायुयान है जो पांच सीटों के साथ आता है. इसका उपयोग सेना और नागरिकों दोनों के लिए किया जाता है. इस तरह मॉडल के हिसाब से इनकी कीमत अलग अलग होती है लेकिन यहां आपको सभी की कीमत करोड़ों में देखने को मिलेगी.

 

साल 1939 में Sikorsky ने पहले प्रोटोटाइप हेलीकॉप्टर VS-300 का निर्माण किया था. इसे यूनाइटेड एयरक्राफ्ट कारपोरेशन की सिक्यूरिटी डिवीज़न के अन्दर बनाया गया था. हालाकि इससे बहुत पहले फ्रांस में साल 1907 से हेलीकॉप्टर बनाने का प्रयोग शुरू कर दिया गया था.

 

यदि हवा में हेलीकॉप्टर का इंजन किसी कारणवश बंद हो जाता है तो रोटर मशीन हेलीकॉप्टर को धीरे धीरे नीचे लाता है. कई हेलीकॉप्टर खराब मौसम में भी सुरक्षित होते है क्योंकि इनमे ऐसे टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया होता है जिससे यह धीरे धीरे जमीन पर आते हैं.

 

अमेरिका एक ऐसा देश है जिसके पास सबसे ज्यादा वायुयान है. सिर्फ USA में 11,000 से अधिक सिविल हेलीकॉप्टर संचालित है जबकि दुनिया के 157 से अधिक देशों में महज 15,000 सिविल हेलीकॉप्टर संचालित हैं. यदि सैन्य वायुयान की बात करे तो दुनियाभर में 45,000 से अधिक सैन्य हेलीकॉप्टर हैं.

 

अब आप जान गए होंगे हेलीकॉप्टर की कीमत कितनी है या कितना है. वैसे देखा जाए तो सबसे सस्ता हेलीकॉप्टर की कीमत भी लगभग 1.50 करोड़ है. ऐसे में इन्हें सिर्फ वहीं लोग खरीद सकते हैं जिनके पास करोड़ों रूपये होते है. भले ही आप इस विमान को खरीद नहीं सकते है लेकिन किराये में सफर तो कर ही सकते हैं. बड़े बड़े शहरों में हेलीकॉप्टर से शहर घुमाने की सुविधा मौजूद होती है. ऐसे में आप महज कुछ हजार रूपये का किराया देकर आसमान का सफर कर सकते हैं.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

How much is the cost of the helicopter, know here??

 

Do you know how much the helicopter costs in India, you must have seen the helicopter in the film, video or pictures. You may have even traveled in a helicopter, but do you know how much a helicopter costs. What is its cost and how much will it cost? If you have not traveled in this aircraft, then you must have expressed the desire to travel in it at one time or another. Many times it happens that many people are not even able to see this aircraft, while there are some people who travel by helicopter every day.

 

Usually people think of buying a bike, car or cycle for transport, but have you ever thought of buying a helicopter. Here we are going to tell you the price of a normal helicopter, so that you can get an idea of ​​how much a helicopter is available, if you buy a helicopter, then how much money will you have to spend for it.

 

Apart from the Air Force, helicopters are used by big businessmen and celebrities for their journey. They have their own personal aircraft. Buying a helicopter is not a matter of everyone because its price is very high; in such a situation only capable people are able to buy this aircraft.

 

If you are a common man then hardly you would have traveled in a helicopter because traveling in it is also very expensive. By the way, let us tell you that traveling in this vehicle has its own fun. After taking off from this vehicle, the earth looks quite different when viewed from a height.

 

 

 

How much does a helicopter cost?

Here we are going to tell you the price of the helicopter present in India according to the report present in a website. So first of all let's talk about the normal helicopter. The Robinson R-22 helicopter costs around 250,000 US dollars. Which is about Rs 1,71, 23,750 in Indian Rupees.

 

It is a two seat helicopter which gives very cheap operation. It is considered the most economical helicopter in the world. Due to the low operating cost, it is often used for tasks such as training.

 

Talking about the second helicopter Bell B206 Jetranger, its price is 700,000 US dollars. If you convert it into Indian Rupees then it becomes Rs 4,79,11,500. This is a very popular aircraft that comes with five seats. It is used for both military and civilians. In this way, their price varies according to the model, but here you will get to see the cost of all in crores.

 

In 1939, Sikorsky built the first prototype helicopter VS-300. It was built under the Security Division of the United Aircraft Corporation. However, much before this, the experiment of making helicopters was started in France from the year 1907.

 

If the helicopter engine stops in the air due to some reason, the rotor machine brings the helicopter down slowly. Many helicopters are safe even in bad weather because such technology has been used in them so that they slowly come to the ground.

 

America is the country that has the most aircraft. There are more than 11,000 civil helicopters operating in the USA alone while only 15,000 civil helicopters are operated in more than 157 countries of the world. If we talk about military aircraft, then there are more than 45,000 military helicopters around the world.Now you must have known how much or how much the cost of a helicopter is. By the way, the cost of the cheapest helicopter is also around 1.50 crores. In such a situation, only those people can buy them who have crores of rupees. Even though you cannot buy this plane, but you can travel in fare. In big cities, there is a facility to move around the city by helicopter. In such a situation, you can travel in the sky by paying a fare of just a few thousand rupees.

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

icon
शादी के लिए हेलीकॉप्टर कितने रुपए में किराए पर मिलता है?
शादी के लिए हेलीकॉप्टर कितने रुपए में किराए पर मिलता है? आजकल ज्यादातर लोग अपनी शादी में
icon
90 हजार रु. घंटे पर मिलने वाले हेलिकॉप्टर का किराया दोगुना, सबसे महंगा अगुस्ता
90 हजार रु. घंटे पर मिलने वाले हेलिकॉप्टर का किराया दोगुना, सबसे महंगा अगुस्ता आचार संहिता लागू होने के बाद एविएशन कंपनियों ने...